#मैं_जैसी_हूं !
मैं जैसी हूं
वैसा ही मुझे रहने दो...
मैं वैसी ही हूं
जैसा मैं चाहती हूं l
मुझे मुहब्बत हैं खुद से
मुझे ऐसा ही रहने दो ..
करते हो तुम मुझ से गर मुहब्बत ,
स्वीकार करो मुझे इसी रूप में !
जिस रूप में मुझे मुहब्बत हैं खुद से ...
तुम चाहते हो ;मैं बदलूं
तुम्हारे मुताबिक ...
बेशक तुम जा सकते हो दूर
परहेज हैं मुझे ऐसी मुहब्बत से .....
जो छिन ले मुझ से मेरा अस्तित्व lll
@✒ प्रियंका चौधरी
परलीका
No comments:
Post a Comment