Sunday, August 9, 2020

प्यार स्वतंत्र है

प्यार स्वतंत्र है 
इसे स्वतंत्र ही रहने दो,
मत जकड़ो धर्म की बेड़ियों में 
मत कैद करो तुम 
जाति की दीवारों में
प्यार स्वतंत्र है।
इसे स्वतंत्र ही रहने दो
तोड़ देगा धर्म की बेड़ियों को 
मिटा देगा जाति की दीवारों को
प्यार स्वतंत्र हैं 
इसे स्वतंत्र ही रहने दो।।

प्रियंका चौधरी

No comments:

Post a Comment

इज्जत