प्यार में धोखा खाई
लड़की।
डरती है प्यार के नाम से ।
बिखर जाती है ,
टूट कर अरमानों के साथ ।
प्यार में धोखा खाई लड़की
डरती है प्यार से ।
वो भाग जाना चाहती है ।
उस दुनिया से ,
जहां पर प्यार का जिक्र ना हो ।
उसे लगता है
दुनिया का हर मर्द,
धोखेबाज,झूठा ,बेवफा है ।
वो भूल जाती है,
अपना सपना,
अपनी मंजिल।
वो करती हैं याद,
वर्तमान की दहलीज पर बैठकर,
अपना अतीत
और ,कर लेती है भविष्य बर्बाद।
प्यार में धोखा खाई लड़की ।
बन जाती है जिन्दा लाश ,
दुनिया से टूट चुका होता है उसका हर नाता ।
वो भाग जाना चाहती है ।
ऐसी दुनिया में ,
जहां प्यार का नाम ही न हो ।
उसे प्यार एक साज़िश लगता है ,
किसी की बर्बादी का ।
🖊 प्रियंका चौधरी
No comments:
Post a Comment