लोकतंत्र में भी
खामोश है हम
पुछने से डरते हैं
सवाल
हिम्मत नहीं जुटा पाते
सवाल करने की
बचपन में
शिक्षक ने झिड़क दिया था
सवाल पुछने पर
तभी से लगता है डर
कहीं सवाल करने पर
उत्तर के बदले
डांट /सजा ना मिल जाये ।
भविष्य निर्माता ,
शिक्षकों ...
मेरा अनुरोध है आपसे
आप बच्चों को ,
सवाल करना सिखाना
वो उत्तर खुद ढूंढ लायेंगे ।
जब भी हालात पैदा होगी
सरकार, न्यायपालिका, कार्यपालिका से
सवाल करने की ,
वो कर सके निर्भय होकर सवाल
लगा सके सवालों की झड़ी ,
आप उनको सिखाना
सिर्फ प्रश्न उठाना
उनके दिमाग में आप पैदा करना
तर्क करने की क्षमता।
प्रियंका चौधरी परलीका
No comments:
Post a Comment