Monday, September 14, 2020

हिंदी दिवस

हिन्दी दिवस

दुनिया की भीड़ में 
दूर से
मां के ललाट पर
चमकती बिंदी देखकर 
हजारों में, मैं अपनी मां को
पहचान लेती हूं ।
ठीक उसी तरह 
भाषाओं के प्रांगण में
शब्दों के जाल में
चन्द्र बिन्दु से शोभित 
शब्दों को देखते ही 
पहचान लेती हूं 
ये मां , हिन्दी के बच्चे हैं ।
जिनसे मेरा खून का रिश्ता हैं।।

प्रियंका चौधरी

No comments:

Post a Comment

इज्जत