⭕
तुम बहुत समझदार हो ...
हर परिस्थिति का सामना कर सकती हो ।
जब भी ,कोई ये कहता है ,
धीरे से
मेरी प्रशंसा में ।
मुझे अंदाजा हो जाता है ,
कोई समझौता मेरी दहलीज पर आ गया है ।
इतिहास गवाह है ,
हर लड़की को
प्रशंसा करके ही पराजित किया जाता है ।
प्रियंका चौधरी
No comments:
Post a Comment