Saturday, January 30, 2021

किसान आंदोलन

वो किसानों को मारेंगे तुम चुप रहना क्योंकि तुम किसान नहीं हो ।
वो विद्यार्थी वर्ग को कुचलेंगे तुम चुप रहना क्योंकि तुम विद्यार्थी नहीं हो ।

वो नौकरीपेशा की जेब काट लेंगे तुम चुप रहना क्योंकि तुम तो नौकरी में नहीं , खुद का व्यवसाय करते हो ।

वो छोटे छोटे व्यापारियों को दबोचने का षड्यंत्र रचेगे तुम चुप रहना क्योंकी तुम इस श्रेणी के नहीं हो ।

एक दिन वो तुम्हे लूटने आयेगे तब तुम चाहकर भी आवाज नहीं उठा पाओगे क्योंकी तुमने पड़ोसी  पर होते अत्याचार को देखकर चुप्पी साध ली थी और तुम्हारी आवाज़ उठाने की ताकत को तुमने बहुत पहले ही खो दिया था ।

2 comments:

  1. Bahut khub bahut badhiya.. sarahniya prayas!!

    ReplyDelete
  2. वाह!बहुत सुंदर सृजन।
    ब्लॉग पर फॉलो बटन लगाए आदरणीय ब्लॉग पर आने में आसानी रहती है।
    सादर

    ReplyDelete

इज्जत