Wednesday, August 25, 2021

इज्जत

मैं 
जिन्दा हूं 
ऐसे समाज में
जहां 
औरत की ऊंची आवाज से ,
लग जाती है ,हर की इज्ज़त दांव पर ।

वहीं
मर्द 
बक सकता है 
चौराहे पर खड़ा होकर
मां , बहिन के नाम की गालियां ।

प्रियंका चौधरी परलीका


21/08/2021

इज्जत