Saturday, November 13, 2021
दौड़
समाज
दौड़ रहा है
विज्ञान कह रही है ।
समाज चल रहा है
समाजशास्त्र कह रहा है ।
मैं
कहती हूं
समाज ना तो दौड़ रहा है
ना ही चल रहा है ।
समाज अपंग हो चुका है
और रेंग रहा है ,
एक टांग के साहरे
जहां प्रेम की खातिर
अपने प्रेमी संग ,
जाने वाली लड़कियां
भागती हुई नजर आती है ।
प्रियंका चौधरी
14-11-2021
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
मानव इतिहास की सबसे बड़ी खोज भाषा है ।भाषा ही एक ऐसा साधन है ,जो इंसान और जानवर में अंतर पैदा करता है ।भाषा ही एक ऐसा आधार है जिसके आधार पर ...
-
अगस्त के महिने के तीसरे गुरुवार की दोपहर मूसलाधार बारिश में भीगता हुआ वो मेरी दहलीज पर आया था । मुझसे विदा लेने ... फिर आने का वादा करके। इं...